काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
बहराइच/रिसिया : फेडरेशन ऑफ यूपी यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर द...
बहराइच/रिसिया : फेडरेशन ऑफ यूपी यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर दूसरे दिन भी डिग्री कॉलेज के शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी रहा। शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षक सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को तत्काल लागू करने की मांग कर रहे हैं।
किसान पीजी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष मेजर डॉ. एसपी ¨सह के नेतृत्व में शिक्षकों ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया। डॉ. ¨सह ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को न लागू करना सरकार की नियत में खोट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अनुदानित महाविद्यालयों के स्वपोषित शिक्षकों के विनियमितीकरण व मानदेय शिक्षकों का नियमितीकरण किया जाना चाहिए। गायत्री विद्यापीठ महाविद्यालय रिसिया में भी डिग्री शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय शिक्षक संघ एवं अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ संयुक्त रूप से सरकार के खिलाफ उतर चुका है। इस मौके पर डॉ. एससी त्रिपाठी,डॉ. सत्यभामा श्रीवास्तव, डॉ. मोहम्मद उस्मान,डॉ. राजवीर ¨सह,डॉ. विनय सक्सेना,डॉ. सुभाष चंद्र श्रीवास्तव , डॉ. मिथिलेश चौबे, डॉ. मुकेश चंद्र श्रीवास्तव ने काला फीता बांधकर शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया।