आगमन एप बनेगा आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन का माध्यम
महराजगंज:आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने आगमन नामक एप को लांच किया है। मंशा है कि शिक्षक, अभिभावक व बच्चे इस एप के माध्यम से आउट आफ स्कूल बच्चों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं जिससे उन बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कराया जा सके। विभाग ने अधिक से अधिक आउट आफ स्कूल बच्चों को स्कूल में नामांकित कराने का फैसला लिया है। शैक्षिक सत्र 2018-19 में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करने के लिए उनका चिन्हांकन किया जाना है। अब तक शिक्षकों ने उम्र के मानक को देखते हुए बच्चों का चिन्हीकरण करते हुए प्रवेश भी दिलाया। मानक से कम आउट आफ स्कूल बच्चों के प्रवेश को बढ़ाने के ²ष्टिगत शासन ने संख्या बढ़ाने के लिए आगमन नामक मोबाइल एप विकसित किया है। शासन चाहता है कि शिक्षक,स्थानीय नागरिक व स्वयंसेवी संगठनों द्वारा इस एप का प्रयोग किया जाए। यह भी निर्देश दिया गया है कि विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को भी एप के बारे में जानकारी दी जाए तथा उनसे शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित बच्चों की
जानकारी प्राप्त कर उन्हें परिषदीय विद्यालयों में नामांकित कराया जाए। आगमन एप पर बच्चों का ब्योरा भी दर्ज किया जाए। नामांकित बच्चों व एप के प्रयोग से संबंधित सूचना को 10 सितंबर तक मुहैया कराई जाए।
-----
एप के प्रयोग पर जोर दें शिक्षक व आमजन: बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक स्वयं इस एप के प्रयोग पर जोर दें तथा दूसरों को भी एप का प्रयोग करने के लिए प्रेरित लिए प्रेरित करें।