स्कूल परिसर में जलजमाव से बच्चों को परेशानी
कोठीभार, महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम हरपुर पकड़ी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में जलनिकासी की समस्या होने के कारण तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पूरा परिसर तालाब बन गया है। जिससे बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे एक तरफ जहां नौनिहालों के शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है । बता दें कि ग्राम हरपुर पकड़ी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में बरसात का पानी भरा हुआ है जिसके कारण बच्चों में संक्रामक रोग फैलने का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण परिसर से पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है । परिसर में पानी जमा होने के कारण बच्चों को विद्यालय आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेक जायसवाल ने कहा कि कई बार विभाग और ग्राम प्रधान को इसके बाबत सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।स्कूल परिसर में जलजमाव से बच्चों को परेशानी