छह पटल सहायकों को कारण बताओ नोटिस
बाराबंकी : शासन से नामित जिले की नोडल अधिकारी अनीता भटनागर जैन ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में हर पटल पर लिपिकों की लापरवाही सामने आई। जिस पर कार्रवाई करने का निर्देश डीएम को दिया गया था। इसको लेकर शुक्रवार को छह पटल सहायकों को नोटिस देकर बीएसए ने कारण पूछा है।
नोडल अधिकारी ने 30 जुलाई को बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया था। यहां एमडीएम देख रहे पटल सहायक राजीव शर्मा के सभी अभिलेख मौजूद नहीं थे। प्रधान सहायक अखिलेश शुक्ला के पटल को देखा तो यहां रजिस्ट्रर ठीक नहीं थे, व्यवस्था खराब थी, फाइलों का कार्य पूरा नहीं था। पटल सहायक प्रेमलता और बबिता के कार्यों को देख नोडल अफसर नाराज हो गईं और कार्रवाई के निर्देश दिए। यहां भी रिकार्ड मिले नहीं, अभिलेख ठीक नहीं पाए गए। नोडल अधिकारी ने पटल सहायक रामकृष्ण श्रीवास्तव से पिछले वर्ष हुए पौध रोपण के बारे में पूछा तो लिपिक ने झट से बताया कि 97 हजार 633, जब रिकार्ड मांगा तो लिपिक नहीं दे पाया। नोडल अधिकारी ने कहा यहां भी फर्जीवाड़ा हुआ है। निरीक्षण के बाद पूरे मामले की जांच कराने के लिए डीएम से कहा था और तत्काल बीएसए को निर्देश दिया था कि उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ¨सह ने बताया कि छह पटल सहायकों को नोटिस देकर जवाब-तलब किया गया है कि आखिर अभिलेख सही क्यों नहीं थे, मौके से सारे अभिलेख कहां चले गए। जवाब यदि संतोषजनक न रहा तो कार्रवाई की प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी।