शोक में कलेक्ट्रेट पर राष्ट्रीय ध्वज झुका, बंद रहे स्कूल, बैंक और बाजार
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक में शहर के सभी प्रमुख बाजार, स्कूल व बैंक बंद रहे। जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।...
जेएनएन, बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मुख्यमंत्री के सात दिन के लिए शोक घोषित होने का आदेश प्रशासन को मिल गया है। डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ने उसे जारी भी करा दिया। शुक्रवार को सभी कार्यालय, बैंक और स्कूल बंद रहे।
शोक के चलते कलेक्ट्रेट समेत सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज झुके रहे। शुक्रवार को सभी सरकारी दफ्तर बंद रहे। प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार की तरफ से जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि सरकारी दफ्तरों के साथ बैंक और शिक्षण संस्थान भी 17 अगस्त को पूर्णतया बंद रहेंगे। आदेश जारी होने के बाद जिले भर के सभी बैंक और शिक्षण संस्थाएं बंद रही। इधर, अवकाश की घोषणा के बाद रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ल ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग में होने वाले प्री-पीएचडी इंटरव्यू भी स्थगित कर दिए। शोक के चलते कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया गया। गुरुवार शाम को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की सूचना मिलते ही कमिश्नर की ओर से मंडलीय सरस मेला का उद्घाटन भी टल दिया गया। इसके अलावा ग्राम्य पंचायत के रिक्त पदों पर होने वाले चुनावों को स्थगित कर दिया गया। उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी विद्यालय में 17 अगस्त को राजकीय अवकाश पर बंद रहने के निर्देश दे दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अचल कुमार मिश्र ने भी सभी विद्यालयों के बंद रहने की पुष्टि की।