भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो अनुदेशक घेरेंगे विधानसभा
महराजगंज:विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक व खेलकूद अनुदेशक की नियुक्ति कर बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में शासन गंभीर नही है। खेलकूद अनुदेशक के रूप में अभ्यर्थियों ने दो बार आवेदन भी किया है मगर अभी तक उनकी नियुक्ति नहीं हो सकी। यदि 20 अगस्त तक इस संबंध में सरकार ने कोई सार्थक कदम नहीं उठाया तो शारीरिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा 28 अगस्त को विधानसभा का घेराव व धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यह बातें जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज सभागार में रविवार को शारीरिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कुलदीप मणि त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि सभी अनुदेशक प्रांतीय विरोध कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं। सभी ने प्रयास किया तो प्रदेश व्यापी कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। विधिक सलाहकार जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि शासन ने अनुदेशकों को भर्ती किए जाने के लिए दो बार काउंसि¨लग भी कराई मगर अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरु नही हो सकी। राममिलन यादव ने कि यदि सरकार ने इस संबंध में अविलंब कोई निर्णय नहीं लिया तो अनुदेशक चुप नहीं बैठेंगे। इस दौरान आशीष यादव, अभिमन्यु वर्मा, लवकुश, महेंद्र, ऋषिकेश, अर¨वद पटेल, शंभू, रामबदन, अजयचंद आदि मौजूद रहे।