डीएम ने जनवि का किया दौरा, शिक्षकों संग की बैठक
हिन्दुस्तान टीम, मुरादाबाद । जवाहर नवोदय विद्यालय कालेवाला माधोवाला में छात्र छात्राओं की सुरक्षा का मुददा अरमान की मौत के बाद काफी तूल पकड़ गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनवि का औचक निरीक्षण करने के बाद प्राचार्य और शिक्षकों के साथ गोपनीय बैठक की। जवाहर नवोदय विद्यालय कालेवाला माधोवाला में कक्षा नौ के छात्र मीरपुर मोहनचक निवासी अरमान पुत्र इंतजार हुसैन की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की सुबह मौत हो गई थी। अरमान के परिजनों ने शव का पीएम नहीं कराया। जिससे अरमान की मौत एक अबूझ पहेली बनकर रह गई। उनकी मौत के बारे में अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस और विद्यालय के प्राचार्य बच्चे की मौत हार्ट फेल होने से होना मान रहे हैं। शनिवार की सुबह जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अचानक जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंच कर शिक्षकों और प्राचार्य के साथ गोपनीय बैठक की। जिसमें उन्होंने अरमान की मौत मामले पर चर्चा की। इस दौरान डीएम ने कहा कि विद्यालय परिसर में बच्चों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी प्राचार्य और शिक्षकों की होती है। कक्षा नौ के छात्र अरमान की मौत कालेज कैम्पस में होना बच्चों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। यदि बच्चे की मौत हार्ट फेल होने से हुई है तब बच्चे की हालत बिगड़ते समय उसे तत्काल मेडिकल एड दी जानी चाहिए थी। यदि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है तो ऐसे प्रबंध किये जाएं कि विद्यालय कैम्पस में बच्चों के शयन कक्ष तक सांप न पहुंच सके। उन्होंने प्राचार्य आरके राय को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये ।
अभिभावक संघ की बैठक में गूंजा बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा
ठाकुरद्वारा। जवाहर नवोदय विद्यालय कालेवाला माधोवाला में अभिभावक संघ की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। जिसमें अभिभावकों डॉ. अनुपम शर्मा, मनीष कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष शिवेन्द्र गुप्ता आदि ने एक स्वर में मांग उठायी कि कालेज कैम्पस में बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। कालेज के आस पास तेदुंए की घुमने को लेकर अभिभावक पहले ही काफी चिंतित थे। अब संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चे की अरमान की मौत होने से अभिभावक बहुत ज्यादा परेशान हैं। प्राचार्य आरके राय ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि छात्र छात्राओं की सुरक्षा पर काफी ध्यान दिया जाता है। लेकिन इस घटना के बाद से बच्चों की सुरक्षा पर और ज्यादा ध्यान दिया जायेगा। बैठक में कला शिक्षक गोपाल सिंह टीजीटी, रश्मि सिंह आदि मौजूद रहे।