शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ेंगे मलीन बस्ती के बच्चे
जासं ज्ञानपुर (भदोही) : राज्य परियोजना के निर्देश पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हाउस होल्ड...
जासं ज्ञानपुर (भदोही) : राज्य परियोजना के निर्देश पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हाउस होल्ड सर्वे के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी कर बच्चों को शिक्षा की मुख्य शिक्षा की धारा से जोड़ने पर मंथन किया गया। जिसके अनुसार तीन से चौदह आयु तक के ऐसे बच्चे जो स्थाई निवास में नहीं रहते हैं। बल्कि सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मलिन बस्ती, झुग्गी झोपड़ी में निवास करते हों या कारखाने व ईंट भट्ठों पर निवास करने वाले बच्चों को ¨चहित किया जाएगा। तत्पश्चात उनका सर्वे कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने व आसपास विद्यमान विद्यालयों में नामांकित कराने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिसका रेंडम निरीक्षण सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समंवयक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से किए जाने का निर्देश दिया है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि शासनादेश के क्रम में दिव्यांग बच्चों का सर्वेक्षण किया जाना आवश्यक है। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक चौरसिया समेत समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।