अभिभावक करेंगे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का मूल्यांकन
फिरोजाबाद। परिषदीय स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने पर शासन जोर दे रहा है। अब अभिभावक शिक्षकों का मूल्यांकन करेंगे। शासन ने अलग से प्रपत्र भेजे हैं। अभिभावक उस प्रपत्र पर अंकित प्रश्नों पर सही और गलत का निशान लगाएंगे। डायट में प्रपत्रों का मूल्यांकन होगा। स्कूलों की ग्रेडिंग शासन स्तर पर होगी।
ब्लाकों पर मूल्यांकन प्रपत्र शिक्षकों को वितरित किए जा रहे हैं। प्रपत्र शिक्षक स्कूली बच्चों को दिए जाएंगे। जिसे अभिभावक द्वारा भरा जाएगा। इसमें बच्चे की शिक्षा क्षमता के संबंध में सामान्य प्रश्न पूछे गए हैं। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। अगर बच्चा उन प्रश्नों के आधार पर सही है तो सही का निशान लगाया जाएगा।
प्रपत्र में स्कूल गतिविधियों की रिपोर्ट भी मांगी गई है। जिसे भरकर अभिभावक स्कूलों में जमा करेंगे। यह प्रपत्र डायट में जमा होंगे। अभिभावक द्वारा बच्चे के संबंध में दी गई शैक्षणिक रिपोर्ट के आधार पर स्कूल का मूल्यांकन होगा। डायट स्कूलों की ग्रेडिंग निर्धारित करेगा। अगर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता खराब मिली तो चेतावनी पत्र जारी होगा।