विद्यालय में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश
आजमगढ़ : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी शुक्रवार को पूर्व कैबिने...
आजमगढ़ : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रदेव राम यादव के गांव हाजीपुर बम्हौर में काशी जूनियर हाईस्कूल व काशी विद्या मंदिर के बच्चों को फल व दूध पिलाया। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। डीएम ने कहा कि शिक्षा ही देश व विदेश में अपनी अलग पहचान बनाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को अनुशासित व सुसज्जित टाई, बेल्ट व ड्रेस में देखकर काफी सराहना की। जिलाधिकारी ने परिसर में आम का पौधारोपण किया और विद्यालय के हर बच्चे के नाम पौधा व उनका नाम व रोल नंबर दर्शाया जाना देखकर उन्होंने कहा कि इसी तरह दूसरे विद्यालय के लोगों को भी काम करने का जज्बा होना चहिए। इसके बाद गौशाला का निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की और जानवरों के रखरखाव पर अपना सुझाव भी दिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का काम किया हूं। इस अवसर पर प्रदीप यादव, ब्लाक प्रमुख संदीप उर्फ गुड्डू यादव, रामबदन यादव, हरिश्चंद्र, बीडीओ जितेन्द्र कुमार, प्रधान राजेश यादव, कमला, योगेन्द्र ¨सह, रामअवध यादव, कान्ता, दूधनाथ यादव, मनोज कुमार, विनोद यादव, राधेश्याम ¨सह, सुधाकर ¨सह, बालचंद्र यादव आदि रहे।