अध्यापकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू
गाजीपुर। जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत ऐसे अध्यापकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जहां उनकी संख्या मानक से अधिक है। इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए सभी ब्लॉकों से विद्यालयवार अध्यापकों और बच्चों की सूची जिला स्तर पर मंगाई जा चुकी है। इसकी भनक लगते ही प्रभावित अध्यापकों के कान खड़े हो गए हैं। अपने स्थान पर यथावत बने रहने के लिए सिफारिश का दौर शुरू हो गया है। महिलाओं को अपने ब्लॉक में ही समायोजित किया जाएगा।
जनपद में 1953 प्राथमिक और 802 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक स्तर पर 30 बच्चों पर एक अध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर 35 बच्चों पर एक अध्यापक की तैनाती होनी चाहिए। वर्तमान में दोनों स्तर पर विद्यालयों की स्थिति उससे भिन्न है। जिले के आधा दर्जन ब्लॉक देवकली, सैदपुर, सादात, जखनिया, बिरनो, सदर, मरदह ऐसे हैं जहां अधिकांश विद्यालयों पर छात्रों की संख्या के मानक के अनुसार अध्यापकों की संख्या अधिक है, जबकि कई ब्लॉक ऐसे हैं जहां छात्रों के मानक के अनुसार अध्यापक कम हैं। इस विसंगति को दूर करने के लिए सरकार की ओर से समायोजन करने का कदम उठाया गया है। अन्य ब्लॉक की स्थिति यह है कि तमाम विद्यालय एकल हैं जहां अध्यापक हैं वहां सिर्फ एक या दो हैं। ऐसे ब्लॉकों में भांवरकोल, भदौरा, बाराचवर, जमानिया, रेवतीपुर और कासिमाबाद शामिल हैं। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि समायोजन की प्रक्रिया पूरा होने पर अध्यापकों की संख्या छात्रों के मानक के अनुसार पूरी हो जाएगी।