पढ़ाई बेपटरी होने पर दो बीइओ पर कसा शिकंजा
जागरण संवाददाता, उन्नाव : जिम्मेदारियों से लापरवाह हसनगंज और फतेहपुर चौरासी ब्लाक के बीईओ को बीएसए ने नोटिस थमाकर जवाब-तलब किया है। तीन दिन में संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए बीके शर्मा ने 11 अगस्त को हसनगंज और फतेहपुर चौरासी ब्लाक में परिषदीय स्कूलों को जांचा था। यहां ज्यादातर स्कूलों में शिक्षकों का रवैया लापरवाह मिला। निरीक्षण के दौरान हसनगंज में प्राथमिक विद्यालय हरौनी शमसुद्दीनपुर बंद मिला था। प्रधान शिक्षिका जयाकुमारी और सहायक शिक्षिका सांतवना को निलंबित किया गया। कार्यवाही में खंड शिक्षाधिकारी (बीइओ) अशोक कुमार ¨सह की भूमिका की जांच हुई तो ग्रामीणों से पता लगा कि ब्लाक में ज्यादातर स्कूलों का यही रवैया है। बीइओ को नोटिस थमा स्पष्टीकरण मांगा गया है। फतेहपुर चौरासी में प्राथमिक विद्यालय सराय पतौली में बच्चों को मिड-डे मील में दूध व फल वितरण न किए जाने के मामले में बीइओ शैलेंद्र वर्मा को नोटिस थमाया गया है। दोनों बीइओ से गुरुवार तक जवाब मांगा गया है।