अवैध रूप से स्कूलों में चल रहे चार वाहन सीज
महराजगंज: दैनिक जागरण द्वारा जोखिम में जान अभियान के तहत पेज छह पर अनफिट वाहनों पर नहीं चलता जिम्मेदारों का डंडा शीर्षक से मंगलवार को खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। जिला प्रशासन के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों की जांच की गई। जांच में बिना नंबर के चल रहे एक स्कूली बस को सदर कोतवाली में तथा दो आटो व एक मैजिक को सीज करते हुए पुरंदरपुर थाने में बंद कराया गया है।
परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के पंजीकरण, फिटनेस व अन्य मानकों को पूरा कराने के बाद ही संचालन प्रारंभ कराने का निर्देश जारी कर रखा है। पिछले कुछ माह से हुई सख्ती के बाद स्थिति कुछ सुधरी है। मगर अभी भी बहुत से ऐसे वाहन सड़क पर चल रहे हैं, जो मानकों का पालन सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं। समाज में आए दिन हो रही दुर्घटना व बढ़ती समस्याओं के ²ष्टिगत दैनिक जागरण ने निरंतर अभियान चलाकर खबर प्रकाशित करते हुए जिला प्रशासन व परिवहन विभाग को स्थितियों से रूबरू कराने का प्रयास किया। खबर छपने के बाद हरकत में आए एआरटीओ आरसी भारती ने बुधवार को जिले के विभिन्न जगहों पर अभियान चलाकर स्कूली बसों की हकीकत देखी। नगर क्षेत्र में बिना नंबर की एक स्कूली बस बच्चों को लेकर जा रही थी उन्होंने रोककर पता किया तो चालक के पास कोई कागजात नहीं मिले, जिस पर वाहन को सीज करते हुए कोतवाली में बंद करा दिया गया। इसी प्रकार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में भी स्कूल में चल रहे दो आटो व एक मैजिक को भी सीज करते हुए थाने में बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट व हेल्मेट पहनने में लापरवाही बरतने वाले 87 के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।