कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाएं शिक्षक
कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान है। बच्चों से जुड़ा रहने की वजह से शिक्षक बच्चों व उनके अभिभावकों को समझा-बुझा कर यह दवा सुविधापूर्ण तरीके से खिला सकते हैं तथा उन्हें बीमारियों से बचा सकते हैं। सभी शिक्षक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें।...
महराजगंज: कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान है। बच्चों से जुड़ा रहने की वजह से शिक्षक बच्चों व उनके अभिभावकों को समझा-बुझा कर यह दवा सुविधापूर्ण तरीके से खिला सकते हैं तथा उन्हें बीमारियों से बचा सकते हैं। सभी शिक्षक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें। यह बातें सदर बीआरसी में मंगलवार को सदर ब्लाक के चार न्याय पंचायतों के शिक्षकों के प्रशिक्षण में कृमि अधिकारी मनीष मौर्य ने कही। उन्होंने कहा कि जागरूक रहकर ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल ने कहा कि सभी शिक्षक 10 अगस्त को संबंधित विद्यालय के बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। रेयाज अहमद खां ने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस पर किसी बच्चे को खाली पेट दवा न दी जाए। यदि दवा खाने के बाद कोई दिक्कत हो तो बच्चों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पर पहुंचाएं। बीसीपीएम लवली वर्मा ने कहा कि एक से 19 वर्ष तक के बच्चों में यह बीमारियां अधिक पाई जाती है, इन्हें विशेषतौर पर यह दवा दी जाए। गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों को दवा देने से पूर्व विभागीय कर्मी से बात अवश्य की जाए। इस दौरान संकुल प्रभारी जयशंकर प्रसाद, राजेंद्र वर्मा, शशिबाला पटेल, हरेराम गौतम, नर्वदाचंद, महेंद्र वर्मा, वेदप्रकाश त्रिपाठी, शशिकला, बलवंत पटेल, डा. हरीतिमा, राजेश विश्वकर्मा, ज्ञांती देवी, प्रियंका नायक, नईम अहमद, उषा गौतम, अजय गुप्ता, ¨रकी जायसवाल, आलोक ¨सह, दीपक ¨सह समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।