मिर्जापुर : फूड प्वाइजनिंग से एक छात्रा ने दम तोड़ा,दर्जन भर बीमार
बहुआर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का मामला
बीमार छात्राओं का जमालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है उपचार
जागरण संवाददाता
जमालपुर (मीरजापुर) क्षेत्र के बहुआर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को फूड प्वाइजनिंग से एक छात्रा ने दम तोड़ दिया अन्य कई छात्राएं बीमार हो गई ।बीमार ग्यारह छात्राओं का उपचार जमालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में दोपहर का भोजन करने के बाद से ही छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी। कक्षा सात की छात्रा नैना देवी (13)निवासी पिडखिर की एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।अन्य ग्यारह छात्राओं का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जा रहा है। बीमार छात्राओं में सुनैना देवी (14) बबिता (14),आंचल (12),अंतिमा (13),शीला (12),खुशबू (12),निशा (12),संगम(12),शिवानी (12),रविना(12)एवं रागिनी (13)है।
दोपहर बाद तीन बजे नैना देवी की हालत बिगड़ने लगी। स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में एंबुलेंस मंगाया। इस दौरान कई छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया लेकिन बीच रास्ते में ही नैना की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचते ही डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि शेष छात्राओं को उपचार के लिए भर्ती कराया गया।