आजमगढ़ : किताबों के वितरण में धांधली का आरोप, ज्ञापन
आजमगढ़ : सामाजिक संगठन प्रयास संस्थान ने शुक्रवार को मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान तहत पुस्तकों के वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रकरण की जांच कराकर मंडलायुक्त से कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान प्रयास संस्थान के अध्यक्ष रणजीत ¨सह ने बताया कि एक अगस्त को उपजिलाधिकारी सदर ने तहसीलदार सदर के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पीछे एक स्कूल के कक्ष में छापा मारा गया था। वहां पिछले वित्तीय वर्ष की कई हजार किताबें, जूता, मोजा डंप पड़े मिले। जिसके संबंध में बीएसए देवेंद्र पांडेय कोई अभिलेख एसडीएम के सामने नहीं दिखा सकें, तो एसडीएम ने डंप पड़े सामान सीज कर दिया। अब बीएसए द्वारा कहा जा रहा है कि एसडीएम सदर को शासनादेश की जानकारी नहीं है, बची किताबों को इस वर्ष समायोजित कर दिया आएगा। श्री ¨सह ने कहा कि एक तरफ परिषदीय स्कूलों की सामग्री डंप पड़ी हैं, तो दूसरी तरफ पिछले वर्ष कई विद्यालयों के बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें नहीं मिल पाईं। शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। साथ ही सर्व शिक्षा अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस अवसर पर डा. वीरेंद्र पाठक, रामसेवक, सुनील राय, अभिषेक ¨सह, ¨रकू ¨सह, अतुल श्रीवास्तव, इंजीनियर सुनील यादव, डा. हरिगो¨वद विश्वकर्मा व हरिश्चंद सहित समस्त लोग शामिल थे।