अधिशासी अभियंता, सीएमओ व बीएसए से स्पष्टीकरण
महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने शुक्रवार को दोपहर 12.55 बजे तक ¨सदुरिया रोड, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, ¨सदुरिया, प्राथमिक विद्यालय ¨सदुरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसामीर व ग्राम पंचायत परसामीर का निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता ग्रामीण विभाग, मुख्य चिकित्साधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही मिठौरा के खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने ¨सदुरिया मार्ग पर निरीक्षण के दौरान सड़क के किनारे बड़े-बड़े नरकट व झाड़ियां उगी पाई। उन्होंने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को निर्देशित किया कि दो दिनों के अंदर मार्ग के दोनों तरफ तरफ उगी झाड़ियों को कटवाकर सूचित करें तथा अभी तक सफाई न कराने का कारण भी स्पष्ट करें। उप जिलाधिकारी सदर, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, तथा लेखाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को संयुक्त जांच सौंपते हुए उन्होंने एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय ¨सदुरिया जो कि अचल प्रशिक्षण केंद्र के डाक्टर के आवासीय भवन में संचालित है, का निरीक्षण किया। वहां अनिल कुमार श्रीवास्तव फार्मासिस्ट उपस्थित मिले। जबकि प्रशिक्षण केंद्र एवं आवासीय भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में मिला। साफ-सफाई का नामोनिशान नहीं है।
इसके लिए डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कारण स्पष्ट करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय ¨सदुरिया के निरीक्षण में विद्यालय गेट खुलवाने के लिए काफी जूझना पड़ा। विद्यालय परिसर में जलजमाव पाया गया। बाथरूम में ताला लगा था। एक अन्य बाथरूम प्रयोग लायक नहीं था।
उच्च प्राथमिक विद्यालय परसामीर के निरीक्षण में रिजवान अली अंसारी अनुचर अनुपस्थित रहे। परिसर में बड़े-बड़े घास उगे पाए गए। इसके लिए बीएसए से स्पष्टीकरण तलब किया गया। ¨सदुरिया से परसामीर मार्ग के निरीक्षण में सड़क के दोनों तरफ झाड़ियां उगी हुई मिली, जगह-जगह कूड़ा करकट व गोबर रखे गए। जिस पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण विभाग को साफ-सफाई कराते हुए अब तक झाड़ियों के न कटवाने का कारण भी स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत रामपुरमीर के निरीक्षण में भी दोनों तरफ जगह-जगह कूड़ा करकट व गोबर रखकर मार्ग में अवरोध पैदा किया गया है।