लखनऊ : नहीं चला स्कूल चलो अभियान, पिछले साल से भी कम हुए नामांकन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । बेसिक शिक्षा विभाग का स्कूल चलो अभियान फेल साबित हुआ है। प्रदेश के 50 जिलों के राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2018-19 में विद्यार्थियों का नामांकन 2017-18 की तुलना में बहुत कम रहा है। खुद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल का गृहजिला बहराइच नामांकन में फिसड्डी रहे दस जिलों में शामिल है। वहां गत वर्ष की तुलना में 12585 विद्यार्थियों का नामांकन कम हुआ है।
बेसिक शिक्षा विभाग के 1 लाख 13 हजार 249 प्राथमिक विद्यालयों में गत वर्ष 1 करोड़ 16 लाख 93 हजार 800 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। वहीं 45,701 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 37 लाख 28 हजार 247 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। इस प्रकार 1 लाख 58 हजार 950 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 1 करोड़ 54 लाख 22 हजार 47 विद्यार्थी अध्ययनरत थे।
प्रदेश में शिक्षा से वंचित 4 से 14 वर्ष तक की आयु के शत प्रतिशत बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के लिए 1 अप्रैल से 30 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया गया। अभियान में 30 जुलाई तक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1 करोड़ 51 लाख 1 हजार 247 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। यानी गत वर्ष की तुलना में 3 लाख 20 हजार 800 विद्यार्थियों का नामांकन कम हुआ है।
बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने नामांकन कम रहने पर 50 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने बीएसए को नामांकन बढ़ाने के लिए पाबंद करते हुए अब तक की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। सिंह ने कहा कि नामांकन नहीं बढ़ाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।