नवोदय विद्यायल के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम, मुरादाबाद : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ के छात्र की शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विद्यालय स्टाफ ने छात्र की हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने छात्र का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। जिसके बाद देर शाम गमगीन माहौल में परिजनों ने शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। छात्र की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर मोहनचक निवासी अरमान पुत्र इंतजार क्षेत्र के गांव कालेवाला में स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र था। शुक्रवार की सुबह अचानक की विद्यालय में हालत बिगड़ गई। जिसमें विद्यालय के स्टाफ ने उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम रामजीलाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल यादव ने विद्यालय में पहुंचकर मौका मुआयना किया। छात्र की मौत की सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक छात्र के परिजन पंचनामा भर शव को कब्जे लेकर अपने गांव ले गए। शव घर पहुंचते हुए परिजनो को रोते विलखते बुराहाल है। दोपहर बाद गमगीन माहौल में छात्र के शव को सुपूर्दे खाक कर दिया गया।
वर्जन.............ह्दय घात से मौत की संभावना
ठाकुरद्वारा। घटना स्थल का जायजा लेने, चिकित्सकों साथी छात्र छात्राओं से बातचीत करने के बाद संभावना यही बन रही है कि छात्र अरमान की मौत हार्टफेल होने से हुई है। चिकित्सकों ने जहर के सेवन से भी मौत होने की आशंका जतायी है, लेकिन ऐसे कोई कारण नहीं स्पष्ट हो पाये हैं। परिजन पोस्टमार्टम कराते तो मौत के कारणों का पता आसानी से चल जाता।
-विशाल यादव सीओ, ठाकुरद्वाराछात्र की मौत की वजह सामने नही आयीठाकुरद्वारा। छात्र अरमान बेहद सज्जन और आज्ञाकारी था। उसका साथी छात्रों से कोई विवाद भी नही था। इसलिए छात्र के आत्महत्या करने का सवाल ही पैदा नही होता है। ज्यादा संभावना हार्ट फेल होने की सामने आ रही है। परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराना चाहिए था। फिर भी हम अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहे हैं।
-आरके राय, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, कालेवाला माधोवाला।