स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगेगी मास्साब की फोटो
जागरण संवाददाता, औरैया : प्राथमिक व जूनियर कक्षाओं में पढ़ा रहे शिक्षकों की पहचान अब नोटिस बोर्ड पर चस्पा फोटो से होगी। उपस्थित पंजिका में उनके हस्ताक्षरों का मिलान भी किया जाएगा। शिक्षा के स्तर को सुधारने और शिक्षकों को राइट टाइम करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने यह कदम उठाया है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया है।
अक्सर स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक खुद को बचाने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं। कई पड़ोसी स्कूल के शिक्षक को अपनी जिम्मेदारी देकर बचते हैं तो कुछ झूठ बोलकर बच जाते हैं। ऐसे में नुकसान नौनिहालों का होता है। उन्हें सही शिक्षा नहीं मिल पाती है और पूरा सत्र बीत जाता है, ऐसा न हो इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने स्कूल के नोटिस बोर्ड पर प्रधानाध्यापक तथा सहायक अध्यापक की फोटो चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं उपस्थिति पंजिका में शिक्षकों के जो हस्ताक्षर होंगे उनका मिलान भी विभाग के अधिकारी करेंगे। साथ ही बच्चों से उनके शिक्षकों के बारे में पूछा जाएगा। शिक्षक के आने व जाने का समय भी बच्चों से पूछा जाएगा। यही नहीं बच्चों के अभिभावकों से भी शिक्षकों की पहचान कराई जाएगी साथ ही उनके मोबाइल नंबर उन्हें दिए जाएंगे। इसके बाद स्कूल में शिक्षकों की नामौजूदगी की सूचना अभिभावक भी अधिकारियों को दे सकेंगे। बीएसए एसपी ¨सह ने बताया कि शिक्षकों की पहचान के लिए नोटिस बोर्ड पर उनके फोटो चस्पा होंगे। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है। स्कूलों का मुआयना किया जाए और यदि आदेश बेअसर मिले तो कार्रवाई की जाए।