एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

महराजगंज : UPPSS के जनपद के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी और जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र की अगुवाई में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले ईको गार्डेन लखनऊ UPPSS के प्रान्तीय अध्यक्ष माननीय डा दिनेश चन्द्र शर्मा के अगुवाई में पहुंचे है धरना स्थल, हो रही जोरों की बरसात ।

0 comments
महराजगंज : UPPSS के जनपद के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी और जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र की अगुवाई में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले ईको गार्डेन लखनऊ UPPSS के प्रान्तीय अध्यक्ष माननीय डा दिनेश चन्द्र शर्मा के अगुवाई में पहुंचे है धरना स्थल, हो रही जोरों की बरसात ।
पेंशन विहीन साथियों के साथ साथ अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के हितों साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ.....।
*यह  खा़मोश मिजा़जी हमें, जीने नहीं देगी,*
*इस दौर में जीना है तो, कोहराम मचा दो।*
*आँधियाँ चलने लगीं अब ज्वार को पैदा करो*
     *कठ में क्रन्दन नहीं हुंकार को पैदा करो*
    *फिर सजने लगी कुरूक्षेत्र समर की भूमिका*
    *पार्थ तुम गाण्डिव में टंकार फिर पैदा करो...।*
*सम्मानित क्रान्तिकारी साथियों ,*
            आप सभी से सादर निवेदन है कि *मा. प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा जी* की अगुवायी में *शिक्षक महासंघ* के बैनर तले *20 अगस्त  को इको गार्डेन लखनऊ* में अपनी  निम्नलिखित अति आवश्यक माँगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है , सक्रिय सहभागिता कर धरना प्रदर्शन सफल बनाने का  कष्ट करें।
          *हमारी अपनी माँगे*
         *============*
*1-प्रदेश में पुरानी पेंशन से वंचित शिक्षकों को पुरानी पेंशन प्रदान की जाए ।*
2- सभी विद्यालयों में प्रधान अध्यापक के पद बहाल किये जांय तथा रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नतियाँ की जाए।
3- *राज्य कर्मचारियों की भांति  शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा का लाभ प्रदान किया जाए।*
4- शिक्षकों को चयन वेतनमान के स्थान पर  08,16, 24 वर्ष पर ए सी पी का लाभ दिया जाए।
5- *सभी शिक्षकों को 17140/ 18150 का लाभ प्रदान किया जाए।*
6-  शिक्षकों की 05  वर्ष सेवा की बाध्यता हटाते हुए एक वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले  अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण चाहने वाले सभी शिक्षकों के अन्तरजनपदीय स्थानांतरण किए जाए।
7- *मृतक शिक्षकों के आश्रितों को  पूर्व की भाँति शिक्षक पद पर नियुक्ति प्रदान की जाए।*
8- शिक्षा मित्र/ अनुदेशकों को समान कार्य समान वेतन के आधार पर पूर्ण वेतन प्रदान किया जाए।
*9- 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके शिक्षकों की काउंसिलिंग कराने के  सचिव परिषद का आदेश निरस्त किया जाए।*
10- विद्यालय के रखरखाव व रंगाई-पुताई के मद में बृद्धि की जाए।
*11- शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्ण रूप से मुक्त किया जाए।*
     अभी नहीं तो कभी नहीं को आधार मानते हुए 20 अगस्त को प्रत्येक दशा में इको गार्डन पर उपस्थित होकर अपने हक की लड़ाई  में अपना योगदान करें।
*साथियों,*
       एक निवेदन और करना है कि कुछ तथाकथित  संगठन के लोग यह दुष्प्रचार कर रहें  हैं कि महासंघ के मांगपत्र में पुरानी पेंशन बहाली की मांग नहीं है ,परन्तु  पुरानी पेंशन बहाली की मांग एक नम्बर पर है | *हम लोग पुरानी पेंशन जैसी बड़ी बीमारी के इलाज के लिए कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले पेन्शन बहाली तक बृहद आन्दोलन कर रहें हैं।*
   आप सभी से सादर निवेदन है कि पुरानी पेंशन बहाली के साथ कुछ छोटी परन्तु आवश्यक मांगों के समर्थन में *दिनांक 20-08-2018* को *इको गार्डेन (अम्बेडकर मैदान), पुरानी जेल आलमबाग लखनऊ* में आयोजित धरने को सफल बनाएं ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
*पेंशन विहीन साथियों के साथ साथ अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के हितों साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ..!!*
*चलो लखनऊ     इंक़लाब जिंदाबाद*
सम्मानित साथियों,
पुरानी पेंशन बहाली हेतु *"कर्मचारी शिक्षक अधिकारी- पुरानी पेंशन बहाली मंच"*
ने अपना काम प्रारंभ कर दिया,
अब यह मिशन पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा..!! अभियान के प्रथम चरण में
*कल 9 अगस्त को सभी जनपद मुख्यालय पर शानदार धरना प्रदर्शन किए गए,*
*जिसमें उमड़े जनसैलाब से पूरा प्रदेश हिल गया,*
जिसके लिए आप सबको बधाई..!!
👉मित्रों, पुरानी पेंशन बहाली मंच का अगला कार्यक्रम 29, 30 व 31 अगस्त 2018 को कार्य बहिष्कार का है अर्थात चाक डाउन हड़ताल रहेगी..!!
👉08 अक्टूबर 2018 को राजधानी लखनऊ में विशाल रैली की जायेगी..!!
👉यदि उसके बाद भी पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती है ,तो 25 अक्टूबर से कर्मचारी व शिक्षक हड़ताल पर चले जाएंगे..!!
*साथियों मंच मात्र हमारी एक मांग पुरानी पेंशन की बहाली के लिए काम करेगा..!!*
👉परंतु वर्तमान में हमारे सामने कुछ अन्य समस्याएं भी आ खड़ी हुई है,
जिनकी ओर मैं आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहूंगा :-
*1 - हमारे शिक्षामित्र एवं अनुदेशक भाइयों/बहनों के लिए समान कार्य समान वेतन..!!*
2 - उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय व 100 से कम छात्र वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद समाप्त कर दिए हैं,
जिनकी संख्या लगभग 50000 है,
हमें अपने साथियों की पदोन्नति कराने के लिए इन पदों को बहाल कराना होगा..!!
3 - प्रदेश के कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा व ए सी पी की सुविधा दी जा रही है,
जबकि शिक्षक इससे वंचित हैं..!!
4 - 1 दिसंबर 2008 के पश्चात पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को ग्रेड वेतन ₹4600 पर न्यूनतम मूल वेतन 17140 व ग्रेड वेतन ₹4800 न्यूनतम मूल वेतन 18150 नहीं दिया जा रहा है..!!
*5 -प्रदेश के तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आज भी लंबित हैं..!!*
*6- प्रदेश के मृतक शिक्षकों के आश्रितों को आज भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी जा रही है..!!*
*7- शासनादेश न होते हुए भी सचिव उ प्र बेसिक शिक्षा परिषद ने 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्त करने हेतु काउंसिलिंग में शामिल करने हेतु एक गलत पत्र निर्गत किया है..!!*
🙏मित्रों जिस प्रकार से पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ना हम सब की जिम्मेदारी है,
उसी प्रकार उपरोक्त सभी समस्याओं का निराकरण कराना भी हम सबकी जिम्मेदारी है,
इसलिए उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए
*"उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ"*
के बैनर तले
*संयोजक ओमप्रकाश शर्मा*
एवं
*अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी*
*के कुशल नेतृत्व में*
*20 अगस्त 2018* को लखनऊ में इको गार्डेन में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है,।
अतः आपसे अपील करता हूं उपरोक्त धरने में पहुंच कर सभी समस्याओं का निराकरण कराने में सहयोग प्रदान करें..!!धन्यवाद..!
  *निवेदक:-*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
  *केशवमणि त्रिपाठी*
      (जिलाध्यक्ष)
  *सत्येन्द्र कुमार मिश्र*
      (जिलामंत्री)
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ*
     *शाखा - महराजगंज*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*दयानन्द त्रिपाठी, चन्द्रभान प्रसाद*
        *(जिला मीडिया प्रभारी)*
*कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली *मंच
    *जनपद - महराजगंज उत्तर प्रदेश*
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।