कांवेंट स्कूल को टक्कर दे रहा प्रा0 वि0 बड़हरा वैद्य
महराजगंज: मिठौरा क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय बड़हरा वैद्य के बच्चे हर फन में पारंगत होने को आतुर हैं। यहां की कक्षाएं किसी हाई प्रोफाइल कांवेंट की कक्षाओं से रेस करती नजर आती हैं। हालांकि प्राथमिक विद्यालय पर अभी कुछ भौतिक सुविधाओं का अकाल है, ¨कतु यह कमियां शिक्षकों के जज्बे के आगे नतमस्तक हैं। अध्यापकों की मेहनत से यह विद्यालय अब कांवेंट विद्यालयों को पीछे छोड़ने की राह पर आगे बढ़ रहा है। शिक्षकों के इस सकारात्मक प्रयास को ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी मिश्रा का भरपूर सहयोग मिला और विद्यालय की दशा ही बदल गई। पहले जिस विद्यालयों में मात्र 60 से 70 बच्चे पढ़ते थे, वहीं अब उनकी संख्या बढ़कर 181 हो गई है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि करीब चार दर्जन बच्चे कांवेंट स्कूलों से अपना नाम विच्छेदित कराकर यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय बड़हरा वैद्य की प्रार्थनासभा में बच्चों को नैतिक शिक्षा सहित अन्य जानकारियां दी जाती हैं। कक्षा के मानीटर छात्र-छात्राओं के द्वारा बाल, नाखून, ड्रेस आदि की जांच कराई जाती हैं। हिन्दी व अंग्रेजी में स्वच्छता आदि की प्रतिज्ञा होती है। आदर्श वाक्य सुनाएं जाते हैं। समाचारों से अवगत कराया जाता है। सोमवार व शनिवार को विद्यालय में पीटी होती है। विद्यालय में व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम बड़े पैमाने पर चलाए जाते हैं । नो बैग डे के दिन आर्ट-क्राफ्ट, संगीत आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान, भाषण व वाद-विवाद की प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी बच्चे खासा उत्साहित रहते हैं।