आगरा : बीएसए दफ्तर में 10 हजार की रिश्वत लेते बिल बाबू दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,आगरा । बेसिक शिक्षा विभाग में बिल बाबू का काम देख रहे एक सहायक अध्यापक को एसपी विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को कार्यालय में ही 10 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है। शिक्षक ने एक हेड मास्टर का प्रोन्नत वेतनमान लगाने के लिए पैसों की डिमांड की थी। शिकायत पर टीम ने पूरा जाल फैलाया था। आरोपी को थाना शाहगंज ले जाया गया है। शुक्रवार को मेरठ कोर्ट में पेश किया जाएगा
बेसिक शिक्षा विभाग में शमशाबाद ब्लॉक के तहत सहायक अध्यापक सोवरन सिंह की ब्लॉक कार्यालय में बिल बाबू का काम देखने की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी ब्लॉक में हेड मास्टर अमित सिंह का पिछले दिनों प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन के अनुसार उनका वेतनमान बढ़ना था । इस पर उन्होंने ब्लाक कार्यालय पर संपर्क किया। पीड़ित के मुताबिक वह लगातार वेतन मान बढ़ाने को लेकर बिल बाबू से कहता रहा मगर उससे अतिरिक्त धन की डिमांड की जाती रही । उसने इंकार कर दिया तो बिल बाबू ने भी काम करने से मना कर दिया। इस पर हेड मास्टर अमित सिंह ने एसपी विजिलेंस को शिकायत की थी। एसपी विजिलेंस आनंद कुमार का कहना है शिकायत पर जांच की गई जिसमें शिकायत सही पाई गई। इस पर गुरुवार सुबह पूरा जाल फैलाया गया था । बाबू विभाग के अशोक नगर स्थित कार्यालय में था, तभी पीड़ित को वहां भेजा गया । बाबू ने 10 हज़ार रूपये रिश्वत ली, तभी उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया। आरोपी को थाना शाहगंज ले जाया गया है। यहां मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को मेरठ कोर्ट में पेश किया जाएगा