एसडीएम की जांच में अनुपस्थित मिले 11 बीएलओ
मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान दिवस पर रविवार को एसडीएम मेहदावल जसधीर ¨सह ने बीएलओ की उपस्थिति की जांच किया। इस दौरान 11 बीएलओ अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का मानदेय काटने की संस्तुति करने के साथ उन्होंने एडीओ पंचायत और सीडीपीओ से भी स्पष्टीकरण तलब किया है।...
संतकबीर नगर: मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान दिवस पर रविवार को एसडीएम मेहदावल जसधीर ¨सह ने बीएलओ की उपस्थिति की जांच किया। इस दौरान 11 बीएलओ अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का मानदेय काटने की संस्तुति करने के साथ उन्होंने एडीओ पंचायत और सीडीपीओ से भी स्पष्टीकरण तलब किया है।
जांच के क्रम में एसडीएम पू.मा.वि. समोगर पहुंचे यहां के बूथ संख्या 217 पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमा देवी अनुपस्थित मिलीं। इसी प्रकार बेला कला प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या पर 223 पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीता मिश्रा, बूथ संख्या 114 पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वंदना मणि, 225 पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिकला, 279 पर रोजगार सेवा चंद्रावती, 280 पर रोजगार सेवक ब्रजभूषण, 283पर रोजागार सेवक उमेश कुमार, 284 पर रोजगार सेवक जनार्दन प्रसाद, 285 पर रोजगार सेवक राकेश कुमार, 286 पर रोजगार सेवक माधुरी तिवारी, 287 पर रोजगार सेवक मनोज कुमार पाठक गायब मिले। सभी को उक्त बूथों पर बीएलओ के रूप में तैनात किया गया था। इस बारे में एसडीएम जसधीर ¨सह ने बताया कि अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का मानदेय काटने की संस्तुति की गई है। उन्होंने कहा कि बैठक करके एडीओ पंचायत और डीपीआरओ को भी इस दिशा में कर्मियों क उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए थे। इसे लेकर एडीओ पंचायत और सीडीपीओ से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है। एसडीएम ने कहा कि पदाविहित अधिकारियों के रूप में नामित शिक्षकों और अन्य कर्मियों की कम मौजूदगी में सुधार नहीं हुई तो अगले विशेष अभियान पर कठोर कार्रवाई करते हुए सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा।