हापुड़ : बोर्ड की त्रुटियों को सही करने के लिए जिले के 13 स्कूलों को मिला 15 सितंबर तक का समय
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर जनपद के स्कूलों से ऑनलाइन डाटा फिडिंग कराई थी। जिसमें जनपद के 13 स्कूलों की ऑनलाइन त्रुटि मिली है। जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 स्कूलों को त्रुटि सही करने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया है। जिसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों को निर्देश जारी कर जल्द त्रुटि सही करने के निर्देश जारी किए है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जनपद के स्कूलों का डाटा व तैयारी ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर डाला जाता है। जिसको जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजा जाता है। इसके बाद माध्यमिंक शिक्षा बोर्ड विद्यालयों की डाटा फिडिंग का परीक्षण कर त्रुटि होने पर विद्यालयों को समय देता है। जिसमें जनपद के स्कूलों की डाटा फिडिंग के बाद बोर्ड ने 13 विद्यालयों में त्रुटि पाई है। जिसके लिए बोर्ड ने 15 सितंबर तक का समय दिया है। जिसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने सभी 13 विद्यालयों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द त्रुटियों का निस्तारण कर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलॉड करने के निर्देश जारी किए है। डीआईओएस ने बताया कि 15 सितंबर से पहले ही इस कार्य को पूरा कर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेज दिया जाएगा।