गोरखपुर : अभियान चलाकर बंद कराए 13 अमान्य विद्यालय
जासं, गोरखपुर : जनपद में अमान्य विद्यालयों के खिलाफ शुक्रवार को फिर से अभियान चलाया गया। चरगांवा, बेलघाट, भटहट, खजनी, सरदारनगर व बांसगांव में खंड शिक्षा अधिकारियों ने अभियान चलाकर बिना मान्यता के चल रहे 13 विद्यालयों को बंद कराया।
चरगाांव क्षेत्र में सनराइज पब्लिक स्कूल झुंगिया बाजार, भटहट में दिव्य ज्योति इंटर कालेज खपड़हवा, लीलामती देवी कन्या जूनियर हाई स्कूल डुमरी नंबर दो, पवित्र मार्डन स्कूल अकटहवा, जैनपुर, खजनी में स्व. राम अवध यादव बाल विद्या मंदिर, ड्रीम्स वल्र्ड चिल्ड्रेन एकेडमी मुड़देवा, सरदारनगर में चंपा देवी बाल विद्या मंदिर करमहां, बुद्ध पब्लिक स्कूल देवकली, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, डुमरी खुर्द, बांसगांव में एसके चिल्ड्रेन एकेडमी उनवल, न्यू एवरग्रीन पब्लिक स्कूल उनवल, आइडियल पब्लिक स्कूल भटवली बाजार, बेलघाट में एसके मेमोरियल एकेडमी एवं एमएस मेमोरियल एकेडमी को बंद कराया गया। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इस तरह का अभियान अभी जारी रहेगा। किसी भी अमान्य विद्यालय को चलने नहीं दिया जाएगा।