अमेठी : 158 परिषदीय स्कूलों में चूल्हे पर बन रहा भोजन
हिन्दुस्तान संवाद,अमेठी। सरकार घर-घर उज्जवला योजना के सिलेंडर बांट रही है। लेकिन सरकारी संस्थाओं में ही चूल्हे पर भोजन बन रहा है। बच्चे चूल्हे के धुएं को झेल रहे हैं। लेकिन जिम्मेदारों के पास कहने को कुछ भी नहीं है।
जिले के परिषदीय स्कूलों की कुल संख्या 1770 है। इनमें 1337 प्राथमिक जबकि 433 जूनियर हाईस्कूल शामिल हैं। इनमें से 158 परिषदीय स्कूल ऐसे हैं, जहां आज भी चूल्हा जलता है। इन स्कूलों की रसोईयों से धुआं निकलकर बच्चों की कक्षाओं तक पहुंच रहा है। लेकिन बच्चों को यह सब झेलना मजबूरी बन गया है। विभागीय लोगों की माने तो यह स्थिति चोरी के चलते हुई है। इन स्कूलों में भी विभाग द्वारा गैस सिलेंडर व चूल्हा दिया गया था, लेकिन चोर उन्हें उठा ले गए। जिसके संबंध में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई।
आंकड़ों पर गौर करें तो तिलोई के सर्वाधिक 31 स्कूलों में चूल्हे पर खाना बन रहा है। अमेठी ब्लाक के 14, बहादुरपुर के आठ, भादर के एक, भेटुआ के छह, संग्रामपुर के 20, जामों 13, शाहगढ़ आठ, मुसाफिरखाना 15, बाजार शुकुल के नौ, गौरीगंज के 15, जगदीशपुर के चार, सिंहपुर के पांच स्कूलों में चूल्हा जल रहा है। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी विनोद कुमार मिश्र कहते हैं कि चोर सिलेंडर उठा ले जाते हैं। ऐसे में चूल्हा जलाना मजबूरी है। विभाग से मांग की गई है, बजट मिलते ही फिर से सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे।