लखनऊ : पुरानी पेंशन के लिये 15 नवम्बर को राष्ट्रीय हड़ताल, राज्य कर्मचारी महासंघ की प्रांतीय बैठक में लिया गया निर्णय
लखनऊ : पुरानी पेंशन बहाली, सांतवें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन 26000 रुपये और संविदा व आउटसोर्सिग के बजाय नियमित नियुक्तियों की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ 15 नवम्बर को राष्ट्रीय हड़ताल करेगा। यह जानकारी रविवार को प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष अजय सिंह ने दी।
बैठक का संचालन महामंत्री बजरंगबली यादव ने किया। अजय सिंह ने कहा कि हमें आने वाले दिनों में संघर्ष के लिए तैयार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें छुटपुट आन्दोलन से भ्रमित नहीं होना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिन लोगों ने पुरानी पेंशन बन्द कर नई पेन्शन स्कीम लागू की है और 2014 के लोकसभा चुनाव में झूठा आश्वासन दिया था। आवश्यकता पड़ने पर उनके खिलाफ हमें राजनीतिक निर्णय लेने के लिए तैयार होना ही होगा। बैठक को आलोक सिंह, राजेश्वरी सिंह, मनोज कुमार सिंह, अरूण सिंह, संजय मिश्रा, मनोज सचान, दुर्गेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 नवम्बर की राष्ट्रीय हड़ताल को पूरी तरह से सफल बनाया जायेगा। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है।