15 वें स्थान पर पहुंचा जिला, स्वच्छता पर जोर
महराजगंज:जिले को ओडीएफ बनाने में सभी की भूमिका अहम है। स्वच्छता के लिए सभी को आगे आना होगा। प्रदेश में महराजगंज जिले का ओडीएफ में 15वां स्थान है, यदि जिम्मेदार और मेहनत करें तथा आमजन स्वच्छता पर जोर दें तो यह जिला ओडीएफ हो सकता है। यह बातें मुख्य सचिव अनूपचंद्र पांडेय ने सोमवार को वीडियो कांफ्रें¨सग के दौरान समीक्षा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छता के मामले में आगे लाना है। यह तभी संभव है जब ग्रामीणों के साथ-साथ् जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी सभी मिलकर पहल करें। उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश के 10 जिले ओडीएफ घेषित हो चुके हैं। सरकार जिलों को ओडीएफ बनाने व लोगों को बीमारी से बचाते हुए स्वच्छ रखने के लिए आयुष्?मान भारत , स्वच्छता कार्यक्रम सहित अन्य कवायद कर रही है। सरकार की सोच तभी मूर्त रूप लेगी जब सभी इसमें सहयोग करेंगे। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने स्वच्छता कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस दौरान एडीएम इंद्रभूषण वर्मा, सीएमओ डा. क्षमाशंकर पांडेय, डीओ एनआइसी मनोज कुमार समेत सभी एसडीएम मौजूद रहे।