बरेली : 16 प्रदेशों के दो लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित कर चुके डॉ अवनीश
हिन्दुस्तान टीम,बरेली । राजकीय इंटर कालेज में उप प्रधानाचार्य डॉ अवनीश यादव बहुआयामी व्यक्तित्व के मालिक हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए तमाम प्रयोग करने वाले अवनीश 16 प्रदेशों के दो लाख से ज्यादा शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले अवनीश ने अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया।वो 224 किताबों के लेखन और संपादन में योगदान कर अनोखा रिकॉर्ड भी बना चुका हैं। देश-प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में कोई भी बदलाव बिना अवनीश के नहीं हो सकता। बेसिक शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम ,पाठ्य पुस्तक निर्माण , प्रशिक्षण साहित्य विकास और ऑडियो विजुअल सामग्री विकास में बतौर विशेषज्ञ वो 22 वर्षों से निरन्तर सक्रिय हैं। इस बार नव संशोधित पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तक विकास में उनका विशिष्ट योगदान रहा। उन्होंने एनसीईआरटी दिल्ली में रीडिंग सेल के विशेषज्ञ के तौर पर भी अपना योगदान दिया है। डॉ अवनीश के परिणाम आधारित कार्यों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उनको शैक्षिक अध्ययन के लिए अमेरिका भी भेजा था।
शिक्षा में सुधार को अवनीश के मंत्र
- बच्चे अनन्त जानकारियों का भण्डार हैं । उनके अनुभवों को कक्षा में स्थान दें।
- तकनीक पर आधारित होने के बजाय बच्चों से जुड़ने की तकनीक रचें शिक्षक।
-हमारे चारों तरफ ज्ञान के अनन्त स्रोत और संसाधन हैं। इन्हें सीखने सिखाने का माध्यम बनायें।
-केवल कुछ स्कूल गोद लेकर हम स्कूली व्यवस्था को बेहतर नहीं बना सकते। हर बच्चा बेहतर सीखे। यह सभी स्कूल का लक्ष्य होना चाहिए।
-हमारी कक्षाएं नहीं , बच्चे स्मार्ट हों।
-दिखावटी उछल कूद या तामझाम से नहीं, रचनात्मक और आनंददायी क्रियाओं से बेहतर कक्षा बनेगी।