लखनऊ : अनुदेशकों ने 17 हजार मानदेय भुगतान की उठाई मांग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ । 17 हजार रुपए मानदेय भुगतान करने व स्वत: नवीनीकरण प्रक्रिया लागू होने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। सभी लोग अनुदेशक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पार्क में एकजुट हुए थे।
प्रदर्शन में शामिल राकेश पटेल ने सरकार पर अनुदेशकों के साथ शोषण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अनुदेशकों को 17 हजार रुपए मानदेय की मंजूरी मिलने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मार्च 2017 से 17 हजार नियमित मानदेय देने की मांग उठाई। वहीं तेजस्वी शुक्ला ने कहा कि प्रतिवर्ष नवीनीकरण के नाम पर अनुदेशकों का शोषण किया जाता है। प्रतिवर्ष हाने वाली नवीनीकरण के बदले स्वत: नवीनीकरण प्रक्रिया लागू की जाए। वहीं उन्होंने महिला अनुदेशकों को विवाह के बाद ससुराल के नजदीक विद्यालय में स्थानानांतरण की सुविधा दी जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह बीते काफी समय से आन्दोलन कर रहे हैं कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। धण्टों चले प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को देकर प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान विक्रम पटेल, अभिषेक सिंह, मनोज आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।