184 स्कूल हैंडपंपों की मरम्मत कराएंगे प्रधान
-बीएसए ने खराब पड़े हैंडपंपों की सूची डीपीआरओ को सौंपी -राज्य व 14वें वित्त आयोग के फंड से होगी हैंडपंपों की मरम्मत...
संवाद सहयोगी, हाथरस : गांवों में संचालित परिषदीय विद्यालयों के खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत व रीबोर का कार्य ग्राम प्रधान कराएंगे। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पंचायत राज विभाग को खराब हैंडपंपों की सूची उपलब्ध करा दी है। इस सूची को प्रधानों को भेजकर राज्य व 14वें वित्त आयोग के फंड से कार्य कराए जाएंगे।
बेसिक स्कूलों में बड़ी संख्या में हैंडपंप खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं। बेसिक शिक्षा विभाग व जल निगम के पास कोई फंड न होने से इनकी मरम्मत नहीं हो पा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीशचंद्र की ओर से कराए गए सर्वे में कुल 184 हैंडपंप खराब पाए गए हैं। उन्होंने इन हैंडपंपों की सूची जिला पंचायतराज अधिकारी को भेजकर इनकी मरम्मत कराने की मांग की है। गांवों में 378 हैंडपंप खराब
गांवों में खराब पड़े हैंडपंपों की रीबोर व मरम्मत की गति नहीं बढ़ पा रही है। अगस्त तक जिले में कुल 1912 हैंडपंप खराब थे। जिनमें प्रधानों द्वारा 1534 हैंडपंप की मरम्मत व रीबोर का कार्य पूरा किया जा चुका है। अवशेष 378 हैंडपंपों की मरम्मत व रीबोर के लिए भी जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिवों को दिए गए हैं, ताकि कहीं भी पेयजल संकट की स्थिति पैदा न हो। इनका कहना है.
स्कूलों में स्थापित खराब हैंडपंपों की सूची मिल गई है। इस सूची को ब्लाक के माध्यम से प्रधानों के पास भेजा जा रहा है, ताकि पंचायत में मौजूद फंड से इनकी मरम्मत व रीबोर की कार्यवाही की जा सके।
-शहनाज अंसारी, जिला पंचायतराज अधिकारी