लखनऊ : प्रदेश के 18 लाख कर्मचारियों को अक्तूबर से बढ़े हुए डीए के भुगतान की तैयारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को जुलाई से दो प्रतिशत बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान अगले महीने से करने की तैयारी है। वित्त विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
केंद्र सरकार ने पिछले दिनों अपने कर्मियों का जुलाई से महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ा दिया था। इससे केंद्रीय कर्मियों का डीए बढ़कर अब नौ प्रतिशत हो गया है। प्रदेश के कर्मचारियों को भी केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाता है, लेकिन प्रदेश सरकार अभी इस पर निर्णय नहीं कर पाई है।
सूत्रों ने बताया कि शासन ने अब सितंबर के वेतन के साथ अक्तूबर में डीए का नकद भुगतान करने के प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू कर दी है। जुलाई व अगस्त का बढ़ा डीए जीपीएफ में डाला जा सकता है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेंगे।