इलाहाबाद : टीईटी 2018 में ओटीपी न आने से आवेदन ठप, मचा हाहाकार
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती में लगे अफसर फिर सरकार की किरकिरी करा रहे हैं। पुख्ता तैयारियां न होने से उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी का सर्वर ऐन वक्त पर दगा दे गया है। लगातार पांचवें दिन हजारों अभ्यर्थी साइबर कैफे व निजी लैपटॉप पर आवेदन करने के लिए रात-दिन जूझ रहे हैं, फिर भी आवेदन पूरा होने का नाम ले रहा है। शुक्रवार को ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) न आने से हंगामा मचा रहा।
परिषद के प्राथमिक स्कूलों की अगली शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है। 17 सितंबर से यूपी के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि टीईटी उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। पांच दिन तक पंजीकरण और आवेदन की वेबसाइट सही चली, हर दिन करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसके बाद सर्वर धीमा हो गया, कुछ जिलों में सर्वर बिल्कुल काम ही नहीं कर रहा है। अभ्यर्थी कहते हैं कि पहले आवेदन में ही समस्या आई, क्योंकि ऑनलाइन फीस जमा करा रहे हैं। इसमें उनके खाते से पैसा कट रहा है लेकिन उसकी रसीद नहीं आ रही। जिन्हें घंटों इंतजार के बाद रसीद भी मिली उनके शुल्क जमा करने को सर्वर वेरीफाई नहीं कर रहा है, इसलिए आवेदन पूरा नहीं हो रहा है। शुक्रवार को ओटीपी न आने की समस्या और गहरा गई है।
आवेदन को अब केवल छह दिन शेष
टीईटी में चार अक्टूबर तक ही आवेदन लिया जाना है। अब केवल छह दिन बचे हैं। इसलिए अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज हैं। शैलेश सिंह, शोभना उपाध्याय, श्रुति पांडेय, श्याम कृष्ण, दिवाकर तिवारी आदि कहना है कि ऐसी व्यवस्था में शिक्षक भर्ती में शामिल होने का उनका सपना ही पूरा नहीं हो सकेगा। हालत यह हो गई है कि अब साइबर कैफे वाले अभ्यर्थियों को बैरंग लौटा रहे हैं कि टीईटी का आवेदन नहीं कर पाएंगे। शुक्रवार को कुछ अभ्यर्थियों की एक बार ओटीपी आई लेकिन, घंटों इंतजार के बाद भी दोबारा नहीं आ सकी। अभ्यर्थी कह रहे हैं कि पैसा व समय दोनों बर्बाद हो रहा है।
🔴 पांच दिन से अभ्यर्थी साइबर कैफे व निजी लैपटॉप पर रात-दिन जूझ रहे
🔵 फटकार के बाद भी एनआइसी का सर्वर दुरुस्त नहीं, अंतिम तारीख करीब