लखीमपुर खीरी : 23 अभ्यर्थियों के शिक्षक नियुक्त पत्र पर लगी रोक
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरी । शिक्षक भर्ती को लेकर उठ सवालों के बीच खीरी जिले में एक नया मामला सामने आया है। यहां 23 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए हैं विभाग ने तत्काल प्रभाव से उनके नियुक्ति पत्र रोक दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में 41556 शिक्षक भर्ती में 634 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने निर्देश दिया है कि जिस ब्लॉक में उनकी तैनाती हुई है वहां के खंड शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेकर शनिवार को स्कूल पहुंचकर ज्वाइन करें। विभाग में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत खीरी जिले में कुल 657 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश तैयार किए गए। इसमें से 634 आदेश वितरित कर दिए गए बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी।
बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने बताया नवनियुक्त शिक्षकों में खीरी जिले में कुल 657 आदेश तैयार किए गए। 634 आदेश अभ्यर्थियों को आदेश बांट दिए गए। 23 अभ्यर्थियों के आदेश रोके गए हैं। आदेश पर चयन समिति निर्णय लेगी। बताया जाता है कि इन अभ्यर्थियों के अभिलेखों में कुछ कमियां हैं। जिनको लेकर चयन समिति निर्णय लेगी। इसके बाद आदेश दिए जाएंगे।