राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए 26 तक करें आवेदन
जागरण संवाददाता, औरैया: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज और राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत परीक्षा पूर्व वर्षाें में हुई। वर्ष 2019-20 में भी यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके आवेदन फार्म शहर स्थित चौ. विशंभर ¨सह भारतीय विद्यालय इंटर कालेज से प्राप्त किए जा सकते हैं।
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा चार नवंबर 2018 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन पत्र इंटर कालेज के कार्यालय से कार्य दिवस में सुबह 7.15 से 12.50 बजे के मध्य वितरित किए जाएंगे। फार्म 26 सितंबर तक उपलब्ध होंगे। इसमें किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 10 के छात्र ही सम्मिलित होंगे। सामान्य व अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 50 व अनुसूचित जाति के लिए 30 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। यह शुल्क परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र इलाहाबाद के खाते में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा किया जाएगा व मूल पर्ची आवेदन पत्र के साथ संलग्न की जाएगी। छात्रवृत्ति योजना में सफल अभ्यर्थियों को कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत होने पर 1250 रुपये प्रतिमाह यानी कि 15000 रुपये वार्षिक व स्नातक स्तर पर 2000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। कक्षा आठ में वर्ष 2018-19 में सामान्य व पिछड़े वर्ग के लिए 55 फीसद व अनुसूचित जाति वर्ग के 50फीसद अंक प्राप्त छात्र की परीक्षा में शामिल होंगे। अभ्यर्थी के अभिभावक की आय 1,50,000 रुपये से अधिक न हो। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार शुक्ल ने दी।