आजमगढ़ : लोक गौतम, शैलेंद्र त्रिपाठी खण्ड शिक्षाधिकारी सहित 26 नोडल अधिकारियों का वेतन रुका, प्रतिकूल प्रविष्टि
आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शनिवार को नेहरू हाल के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत जनपद को ओडीएफ करने में रुचि न लेने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने 26 नोडल अधिकारियों को इस एक दिवसीय कार्यशाला में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। इसमें नोडल अधिकारी ज्ञानचंद अवर अभियंता जल निगम, अच्छेलाल अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी, आशा ¨सह सीडीपीओ, लोक गौतम खंड शिक्षा अधिकारी, शैलेंद्र त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी, पद्माकर तिवारी आपूर्ति निरीक्षक, शीतला प्रसाद एडीओ एमआइ एवं देवेश यादव एचईओ आदि अन्य अनुपस्थित पाए गए।