शाहजहांपुर : 270 स्कूलों ने नहीं बांटे फल, स्पष्टीकरण तलब किया
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुर । जिले की 270 स्कूलों में फल नहीं बांटने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग की निगाह तिरछी हो गई। धनराशि दिए जाने के बाद भी फल न बांटने पर बीएसए ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों से दो दिन में स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
शासन से हर सोमवार को बच्चों को फल वितरण करने के निर्देश हैं। तीन सितम्बर यानी सोमवार को जन्माष्टमी होने के चलते अगले दिन फल बांटे जाने चाहिए थे, पर शिक्षकों ने फलों का वितरण करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। आईवीआरएस प्रणाली के तहत 270 शिक्षकों ने फल वितरण की सूचना नहीं दी है। इतने विद्यालयों में फल नहीं बांटे जाने पर बीएसए राकेश कुमार ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित से स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए का कहना है कि फल वितरण के लिए धनराशि खातों में पहले भेजी जा चुकी है। उसके बाद भी फल नहीं बांटे जाने से लगता है कि शिक्षक योजना में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति की गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।------
भावलखेड़ा के 25 विद्यलयों में नहीं बांटे फल
बीएसए ने पूरी सूची को अपडेट करा लिया। फल नहीं बांटने वालों में भावलखेड़ा के 25 विद्यालय शामिल हैं। इसी तरह बंडा के 12, ददरौल के 17, जैतीपुर के 17, जलालाबाद के 15, कांट के 23 और कलान के नौ विद्यालय हैं।