गोरखपुर : डिप्टी सीएम से मिले बीपीएड बेरोजगार मिला आश्वासन, 32022 अनुदेशकों की भर्ती पर लगी रोक हटाने की कर रहे मांग
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बीपीएड बेरोजगारों ने शनिवार को बीपीएड 32022 अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने 32022 अनुदेशकों की भर्ती पर लगी रोक हटाकर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग की। उप मुख्यमंत्री ने उन्हें मंच पर बुलाया और जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
बीपीएड बेरोजगारों ने कहा कि 23 मार्च, 2017 को प्रदेश में सभी गतिमान भर्तियों पर रोक लगा दी गई थी। खेलकूद एवं योग को बढ़ावा देने वाली सरकार में बीपीएड बेरोजगार लगातार सरकार के प्रतिनिधियों से मिलते रहे हैं और सकारात्मक रुख भी देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि भर्ती होने से बड़ी संख्या में बीपीएड बेरोजगारों को फायदा होगा। जिलाध्यक्ष के अनुसार नगर विधायक की मध्यस्थता पर उप मुख्यमंत्री ने मंच पर बुलाया और जल्द की कोई निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
अनुदेशकों ने सौंपा ज्ञापन: परिषदीय अनुदेशक संघ के तत्वावधान में अनुदेशकों ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात की और 17 हजार रुपये मानदेय देने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि अनुदेशकों को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिल रहा है, इस संबंध में उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई। उनकी ओर से सकारात्मक आश्वासन मिला है।
मंच पर बुलाकर उपमुख्यमंत्री ने सुनी बात, दिया निर्णय का भरोसा,
32022 अनुदेशकों की भर्ती पर लगी रोक हटाने की कर रहे मांग
जासं, गोरखपुर : प्रदेश के 331 अनुदानित कॉलेजों के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में अनुमोदित शिक्षकों ने एक बार फिर अपने विनियमितीकरण की गुहार शासन से लगाई है। शनिवार को गोरखपुर आए उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मिलकर संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने अपना मांग पत्र सौंपा। संगठन के मीडिया प्रभारी डॉ. अखंड प्रताप चंद, डॉ. हेमेंद्र त्रिपाठी, डॉ. संजय मिश्र, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. पंकज तिवारी आदि ने बताया कि उन सभी के नियमितीकरण बाबत शासन स्तर से जब भी कोई जानकारी मांगी गई, तत्काल उपलब्ध कराई गई है। हर बार आश्वासन भी मिला है, लेकिन कोई सकारात्मक नतीजे नहीं आ रहे।नियमितीकरण की आस लेकर डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन ।