शिक्षक दिवस पर 329 युवा एक साथ बनेंगे शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसी : शिक्षक दिवस इस बार 329 युवाओं के लिए यादगार रहेगा। उन्हें बुधवार को ही प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए पत्र मिलेगा। मंगलवार देर शाम तक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चयनित युवाओं की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के चलते बीएसए कार्यालय में जबरदस्त गहमागहमी रही।
खास बात यह रही कि पहले वाराणसी के लिए 205 पद स्वीकृत थे। अंतिम समय में शासन ने 124 और पद बढ़ा दिए। इससे कुल 329 पद हो गए। इसके बाद सूची संशोधित हुई। फिर जिन युवाओं के नाम दूसरी सूची में शामिल हुए, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। चयनित अभ्यर्थियों में अधिक संख्या महिलाओं की है। उनके साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी आए थे। वे भी काफी खुश नजर आए। दूसरी सूची में आने वाली अंकिता ने कहा-'थैंक्यू, योगी जी। आपने मेरी मुश्किल आसान कर दी'। इसी तरह आकांक्षा सिंह के पिता ने कहा कि उनकी बेटी फोर फर्स्ट क्लास है। आखिकार उसे टीचर बनने का मौका मिल गया। ऐसे कई अभिभावकों की खुशी छिपाए नहीं छिप रही थी। सभी अपने-अपने सम्पर्कों के जरिए विद्यालयों में रिक्त पदों की स्थिति जानने में लगे थे।
अभ्यर्थियों को मेरिट के हिसाब से काउंसिलिंग के लिए बुलाया जा रहा था। काउंसिलिंग तीन बजे से शुरू होनी थी लेकिन भावी शिक्षक काफी पहले पहुंच गए थे। अधिक भीड़ को देखते हुए बीएसए आफिस का गेट बंद करना पड़ा। पुलिस बुलाई गई। इसके बाद काउंसिलिंग शुरू हुई।
बीएसए जय सिंह ने बताया कि मेरिट और विकल्प के अनुसार नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित होंगे। जिले में शिक्षकों की कमी दूर होगी।