लखनऊ : पुरस्कृत होंगे 34 शिक्षक -मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
लखनऊ । सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 17 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बुधवार को एक समारोह में उच्च शिक्षा, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के 34 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। लोक भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल राम नाईक करेंगे।
उच्च व माध्यमिक शिक्षा में पुरस्कृत अध्यापकों की सूची पहले ही जारी की जा चुकी है। वहीं बेसिक शिक्षा में मंगलवार को सूची जारी की गई है। उच्च शिक्षा विभाग के 3 शिक्षकों को सरस्वती सम्मान 2018 से सम्मानित किया जाएगा। प्रति शिक्षक 3 लाख रुपये की धनराशि के साथ प्रशस्ति पत्र, सरस्वती प्रतिमा व अंगवस्त्र दिया जाएगा। वहीं उच्च शिक्षा के 6 शिक्षकों को शिक्षकश्री सम्मान में प्रति शिक्षक 1.50 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र, सरस्वती प्रतिमा एवं अंगवस्त्र दिया जाएगा। इसी समारोह में माध्यमिक शिक्षा के 8 और बेसिक शिक्षा के 17 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत हर शिक्षक को 25 हजार रुपये की धनराशि, प्रशस्ति पत्र, सरस्वती प्रतिमा और अंगवस्त्र दिया जाएगा।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जयसवाल और राज्यमंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहेंगे।
बेसिक शिक्षा के 17 शिक्षकों को मिला राज्य पुरस्कार 2017 -
1- अल्पा निगम, प्रधानाध्यापक, प्रा.वि.तितौली, सरदारनगर, गोरखपुर
2- आशुतोष आनंद, सहायक अध्यापक, मियागंज, दरियाबाद, बाराबंकी
3-रामजनम सिंह, स.अ., चकवा खुर्द, बसरेहर, इटावा
4-मनीष वर्मा, स.अ., दलीप पुरवा, मनकापुर, गोंडा
5-रमेश चन्द्र राजपूत, स.अ., दुबरियागंज, नरैनी, बांदा
6-ऋतु जमाल, प्र.अ., उसरू, मसौधा, फैजाबाद
7-रवि प्रताप सिंह, प्रा.अ., धौरहरा, करनैलगंज, गोंडा
8-कौसर जहां, प्र.अ., फंफूड़ा, मेरठ
9-शशिप्रभा सचान, स.अ., भदेसा, सरवनखेड़ा, कानपुर देहात
10-नीता जोशी, प्र.अ., लखौरा, क्यारा, बरेली
11-अनुज कुमार शर्मा, प्र.अ., मदन जुड़ी, बिसौली, बदायूं
12-कृष्ण मुरारी उपाध्याय, स.अ., महरौनी, ललितपुर
13-नीलम भदौरिया, प्र.अ., पहरवारपुर, मलवा, फतेहपुर
14- वीरेन्द्र सिंह, प्र.अ., भरोसा, काकोरी, लखनऊ
15-मो इकबाल, प्रा.अ., देवमी, बनकटी, बस्ती
16-खुर्शीद हसन, हस्तिनापुर, बड़ागांव, बस्ती
17- ओमवीर सिंह, स.अ., गढ़ी श्याम, कांधला, शामली