वनटांगिया स्कूल के 391 बच्चों के सेहत की हुई जांच
महराजगंज: स्वास्थ्य विभाग द्वारा वनटांगिया गांव बेलासपुर नर्सरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्...
महराजगंज: स्वास्थ्य विभाग द्वारा वनटांगिया गांव बेलासपुर नर्सरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य सेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बेलासपुर नर्सरी और दौलतपुर नर्सरी के कुल 391 बच्चों के सेहत की जांच कर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें सुझाव दिए गए।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी परतावल सुनीता पटेल ने बच्चों को सुझाव दिया कि वे नियमित साफ-सफाई का स्वयं ध्यान दें। खाने से पहले और शौचालय से लौटने के बाद हाथ अच्छी तरह धोएं। इस दौरान उन्होंने बच्चों को हाथ धोने का तरीका बताया और बच्चों को अभ्यास भी कराया। उन्होंने कहा कि ताजा खाना खाएं, ठेले पर की वस्तुओं का सेवन न करें। फलों को धोकर खाएं। तालाब और गंदे पानी से स्नान न करें। स्वच्छ पानी पीएं और नियमित स्नान करें। शिविर में बेलासपुर नर्सरी में 221 और दौलतपुर नर्सरी में 170 मरीजों को देखा गया। स्वास्थ्य परीक्षण में ज्यादातर बुखार पेट और स्कीन संबंधित समस्या से ग्रस्त मरीज मिले। जबकि एएनएम रेखा ने गांव की 10 गर्भवती महिलाओं की जांच की।10 किशोर-किशोरी तथा 22 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान अधीक्षक डा. राकेश कुमार, डाक्टर मीरा, बीसीपीएम अमित कुमार, फर्मासिस्ट शशिविन्द्र मिश्रा, टीवीएचवी तुषार वर्मा, एलटी किशोर प्रसाद, वार्डवाय प्रभुनाथ, काउंसलर अभिजीत, रिजवान, केशव, सहायक अध्यापक संजय प्रसाद, जहीरूल्लाह, आशा और आंगनबाड़ी उपस्थित रहे।
नहीं रुक रहा डग्गामार वाहनों का संचालन
नौतनवा कार्यालय के अनुसार नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों की जांच की गई एवं निश्शुल्क दवाएं वितरित किया गया। शिविर का उद्घाटन सपा के पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश ¨सह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर से गरीब व असहाय मरीजों को इलाज कराने में सुविधा मिलती है। इस मौके पर सीएचसी नौतनवा के डा. संदीप सिह, दंत चिकित्सक डा. एके ¨सह, डा. राजीव शर्मा, फार्मासिस्ट संजय जायसवाल, फार्मासिस्ट राजेश वर्मा, धमेंद्र शाही, संक्रमक विभाग के डाक्टर अभय चौधरी, कुष्ठ रोग के चिकित्सक राम दयाल, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी सनोज त्यागी, स्टाप नर्स प्रेमलता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
---------------