400 बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
आजमगढ़ : भाजयुमो के द्वारा शहर के अग्रसेन महिला महाविद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित क...
आजमगढ़ : भाजयुमो के द्वारा शहर के अग्रसेन महिला महाविद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 400 बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ ¨सह ने अतिथियों, शिक्षिकाओं व बालिकाओं का स्वागत किया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप ¨सह ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए जागरूक करते हुए कहा कि आज के समाज की धारणा बालिकाओं के प्रति बदली हुई है। बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे का प्रशिक्षण लेना अति आवश्यक है। उन्होंने बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं 1090, डायल 100, एंटी रोमियो, जनसुनवाई एप आदि के बारे में भी जानकारी दी। उपजिलाधिकारी लालगंज प्रियंका प्रियदर्शी ने बालिकाओं को आत्मविश्वास बढ़ाने, खुद पर नियंत्रण रखने तथा मनचलों को सबक सिखाने तथा बालिकाओं को रोजगारपरक पढ़ाई करने व सामाजिक कार्यों में भी रुचि लेने का आह्वान किया।
क्षेत्राधिकारी नगर अजय कुमार यादव ने किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। इस अवसर पर सहजानंद राय, सौरभ राय, कमलेंद्र मिश्रा मोनू, प्राचार्य डा. निशा यादव, डा. वंदना द्विवेदी, डा. अर्पिता मिश्रा, डा. पूनम श्रीवास्तव, डा. रागिनी गौतम, डा. इंदुमती दुबे, डा. मधुरिमा अस्थाना, निखिल राय उपस्थित थे। संचालन अर¨वद चौरसिया ने किया।