62 विद्यालय केंद्र की दौड़ से बाहर, डीआइओएस ने दिया नोटिस
उत्तरप्रदेश बोर्ड वर्ष 2019 में होने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी कर ली है।...
वाराणसी : उत्तरप्रदेश बोर्ड वर्ष 2019 में होने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी में अभी से जुटा हुआ है। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए बोर्ड चाकचौबंद इंतजाम कर रहा है। वहीं केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। खास बात यह कि इस क्रम में सभी विद्यालयों से वॉयस रिकार्डिग युक्त सीसी कैमरे में बारे में नए सिरे से जानकारी मांगी गई है। इसके साथ ही इसी माह में टाइम टेबल भी जारी होने की संभावना है। दूसरी ओर जनपद के 62 विद्यालयों ने अब तक आधारभूत सुविधाओं का विवरण नहीं दिया है। इसके चलते अब यह विद्यालय केंद्र के दौड़ से बाहर होना तय है। वहीं डीआइओएस डा. वीपी सिंह ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने इन विद्यालयों को नोटिस भी दी है। साथ तत्काल बोर्ड को ऑनलाइन डेटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर इस वर्ष जनपद में 6696 परीक्षार्थी घट गए हैं। इसमें संस्थागत करीब 800 व व्यक्तिगत 5842 परीक्षार्थी शामिल हैं। गत वर्ष जांच में वाराणसी परिक्षेत्र में करीब 28000 परीक्षार्थियों के फार्म निरस्त कर दिए गए थे। गत वर्ष कड़ाई से आवेदनों के किए गए जांच का असर इस वर्ष दिख रहा। ऐसे में इसे आगे भी जारी रखने के लिए बोर्ड किसी तरह की कमी नहीं छोड़ रहा है। हालांकि इस प्रक्रिया से यूपी बोर्ड से जुड़े विद्यालयों में परीक्षा को लेकर होने वाली हीला हवाली में सुधार भी आएगा। जनपद में गत तीन वर्षो में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का विवरण :
वर्ष परीक्षार्थी
2017 125942
2018 116296
2019 109600