पुरानी पेंशन बहाली को एकजुट हुए राज्यकर्मी
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को एकजुट हो गए हैं। कर्मचारियों ने बैठक कर आठ अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित रैली की सफलता को रणनीति बनाई तथा परिषद के कर्मचारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को एकजुट हो गए हैं। कर्मचारियों ने बैठक कर आठ अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित रैली की सफलता को रणनीति बनाई तथा परिषद के कर्मचारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी।...
अमरोहा : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को एकजुट हो गए हैं। कर्मचारियों ने बैठक कर आठ अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित रैली की सफलता को रणनीति बनाई तथा परिषद के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपीं।
शनिवार को ब्लाक सभागार में आयोजित परिषद कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवेन्द्र ¨सह चिकारा ने और संचालन मंत्री ज्ञानेंद्र त्यागी ने किया। इस बैठक में कृषि विभाग, ग्राम विकास अधिकारी संघ, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, पंचायत सफाई कर्मी संघ, समाज कल्याण विभाग, पशुधन प्रसार अधिकारी संघ, अमीन संघ अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में 8 अक्तूबर को लखनऊ में होने वाली कर्मचारियों और शिक्षकों की रैली में जिले से हर विकास खंड से एक बस शिक्षकों की और प्रति तहसील एक बस कर्मचारियों की ले जाना तय किया गया, साथ ही प्रदेश पदाधिकारी 19 सितम्बर को इस आंदोलन की जागरुकता के लिए और प्रदेश की जानकारी देने के लिए जिले मे आ रहे हैं।
कार्यक्रम की सफलता हेतु महामंत्री श्री त्यागी के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टोली का गठन किया गया। जो सोमवार और मंगलवार को प्रत्येक विभाग के कार्यालयों में जाकर साथियों को इन कार्यक्रमों के लिए जागरूक करेगी। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री मुकेश चौधरी, योगेन्द्र ¨सह, हरेन्द्र ¨सह, भूपेन्द्र कश्यप, विपिन यादव, अनुपम शर्मा, अशोक यादव और इन्द्रजीत ¨सह आदि ने भी विचार व्यक्त किए।