बलरामपुर : नियुक्ति पत्र पाकर खिले अभ्यर्थियों के चेहरे
बलरामपुर : जिले के प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए काउंसि¨लग कराने वाले 902 अ...
बलरामपुर : जिले के प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए काउंसि¨लग कराने वाले 902 अभ्यर्थियों को गुरुवार की देरशाम नियुक्ति पत्र जारी हो गया। पूरे दिन इंतजार के बाद ज्वाइ¨नग लेटर पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
जिले के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के 1600 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन शासन द्वारा जारी की गई सूची में शामिल 904 अभ्यर्थी ही काउंसि¨लग में शामिल हुए। मूल अभिलेख समेत तीन प्रतियों में फाइल जमा की। स्कूल आवंटन के लिए अधिकारियों ने 424 महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों से तीन-तीन स्कूलों का विकल्प भी लिया। गुरुवार को सुबह से ही अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र के लिए बीएसए कार्यालय का चक्कर काटते रहे। परिसर में जगह-जगह महिला व दिव्यांग अभ्यर्थी जमे रहे। नियुक्ति पत्र मिलने का समय जानने के लिए लोगों ने कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की जी-हुजूरी भी की। शाम करीब चार बजे डॉयट में नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू हुआ। जिसमें पहले महिला फिर पुरुष अभ्यर्थियों को ज्वाइ¨नग लेटर वितरित किया गया। बीएसए हरिहर प्रसाद ने बताया कि 902 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। परिसर व होटल पर लगी रही भीड़