छात्र संख्या से तय होंगे शिक्षकों के पद
जागरण संवाददाता, उन्नाव : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए उप्र बेसिक शिक्षा परिषद ने अनुदानित (एडेड) स्कूलों पर नजर डाली है। कम छात्र पर शिक्षकों की संख्या को परिषद द्वारा घटाया जाएगा। छटाई के बाद शिक्षकों का एक पूल बनाया जाएगा। इससे मान्यता प्राप्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय की कमान सौंपी जाएगी।
जिले में मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय 2305 और 832 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। ग्रामीण और नगर क्षेत्र में शिक्षक कम है। 85 इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल नए जुड़ने से शिक्षकों की कमी और बढ़ी है। इसका सीधा असर शिक्षण कार्यों पर पढ़ रहा है। सुचारु ढंग से कक्षाएं संचालित न हो पाने से छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है। इस दुश्वारी को खत्म करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने एडेड स्कूलों के शिक्षकों पर नजर टिका दी है। प्रबंध समिति को साथ लेकर शिक्षकों का पूल छात्र संख्या को देखकर बनाया जाएगा। इसके लिए प्राथमिक व जूनियर कक्षाओं में पंजीयन के मानक तय हुए हैं। इस नियम को प्रभावी बनाने के आदेश हुए हैं। बीएसए ने स्कूल वार शिक्षक और छात्र संख्या को जुटाना शुरू कर दिया है। प्राथमिक कक्षा में 40 छात्रों पर एक शिक्षक और जूनियर में 30 छात्रों का पंजीयन अनिवार्य होगा। संचालित स्कूलों पर नजर
मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय - 2305
उच्च प्राथमिक विद्यालय - 832
प्राथमिक सहायता प्राप्त - 04
उच्च प्राथमिक सहायता प्राप्त - 34
राजकीय इंटर कॉलेज में संचालित जूनियर स्कूल - 07
सहायक प्राप्त इंटर कॉलेज में संचालित जूनियर स्कूल - 58
------------
शिक्षकों की कमी पर नजर.
क्षेत्र------सहायक शिक्षक---प्रधान शिक्षक
नगर------57------------26
ग्रामीण-----2541----------515
कुल छात्र संख्या- 241935
-----------------
'अनुदानित बेसिक स्कूलों में शिक्षक पद छात्र पंजीयन क तहत तय होंगे। नई नियुक्ति में भी यह नियम लागू होंगे। विकास खंडवार स्कूलों के विषय में जानकारी की जा रही है।'
- बीके शर्मा, बीएसए