चोरी के प्रयास में शिक्षक व चपरासी निलंबित
बीएसए कार्यालय में ताला तोड़ने के आरोप में बीएसए राम ¨सह ने रविवार को एक शिक्षक व चपरासी को निलंबित कर दिया। उन पर बीएसए कार्यालय पर ताला तोड़कर चोरी के प्रयास का आरोप है। शिक्षक का नाम विवेक ¨सह निवासी ग्राम कड़सर थाना पकड़ी, जनपद बलिया है। वह उस्का विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सजनी में तैनात था।...
सिद्धार्थनगर : बीएसए कार्यालय में ताला तोड़ने के आरोप में बीएसए राम ¨सह ने रविवार को एक शिक्षक व चपरासी को निलंबित कर दिया। उन पर बीएसए कार्यालय पर ताला तोड़कर चोरी के प्रयास का आरोप है। शिक्षक का नाम विवेक ¨सह निवासी ग्राम कड़सर थाना पकड़ी, जनपद बलिया है। वह उस्का विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सजनी में तैनात था। चपरासी का नाम योगेन्द्र साहनी निवासी वार्ड नंबर एक रुदलापुर नगर पंचायत आनंदनगर, महराजगंज है। उसकी तैनाती बीएसए कार्यालय पर थी।
गत 26 अगस्त को बीएसए कार्यालय का ताला कुछ व्यक्तियों द्वारा तोड़ दिया गया। 27 अगस्त मुकदमा पंजीकृत कराया गया। बीएसए ने घटना से पूर्व 38 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया था। बीएसए ने तहरीर के साथ फर्जी शिक्षकों पर संदेह जताया था। चार सितंबर को पुलिस ने घटना का खुलासा कर चार व्यक्तियों को जेल भेजा। इसमें शिक्षक विवेक ¨सह व चपरासी योगेन्द्र भी शामिल रहे। पांच सितंबर को सदर पुलिस ने मामले की जानकारी बीएसए को दी। बीएसए राम¨सह ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक विवेक ¨सह व चपरासी योगेन्द्र साहनी को निलंबित कर दिया।