बाराबंकी : स्कूल में लगे खम्भे के अर्थिग तार से चिपकी छात्रा, मौत
हिन्दुस्तान टीम,सिरौली गौसपुर (बाराबंकी) । बाराबंकी जिले के सिरौली गौसपुर के प्राथमिक विद्यालय तेतार पुर मे कक्षा 3 की छात्रा अंजली (9) पुत्री सर्वेश कुमार वर्मा सुबह करीब साढ़े नौ बजे बजे स्कूल में लगे बिजली खम्भे के अर्थिग तार से चिपक गयी। जिसे विद्यालय मे मौजूद अध्यापक रामदास व ग्रामीण लेकर सीएचसी सिरौली गौसपुर पहुंचे। वहां पर मौजूद डाक्टर रामानुज कनौजिया ने लडकी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर उप जिलाधिकारी सन्तोष कुमार ने सीएचसी पहुंचकर खण्ड शिक्षा अधिकारी व विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल सीएचसी बुलाया।
कोतवाली बदोसरांय के उपनिरीक्षक राज किशोर दुबे ने अंजली के शव का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया। सहायक अभियन्ता विद्युत अंजली के पिता को एक लाख का चेक उपजिलाधिकारी व बीएसए की मौजूदगी में दिया है। उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार तीन घंटे तक सीएचसी पर जमे रहे। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग चार लाख रुपया की सहायता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर देगा। अंजली के पिता सर्वेश वर्मा बेनी प्रसाद वर्मा इन्टर कालेज का प्रधानाचार्य हैं।