इलाहाबाद : लिखित परीक्षा में तीन और अभ्यर्थियों के अंक बढ़े
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबाद । 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में तीन और अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ गये हैं। 13 अगस्त को घोषित परिणाम में इन अभ्यर्थियों को फेल दिखाया गया था। लेकिन शनिवार को जब स्कैन कॉपियां मिलीं तो तीनों अभ्यर्थियों के होश उड़ गये। ये तीनों अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास थे और अध्यापक बनने की योग्यता रखते थे।
हाईकोर्ट के आदेश पर 119 अभ्यर्थियों की स्कैन कॉपी शनिवार को दी गई। इनमें से अजयवीर सिंह (रोल नंबर 12120100679) को स्कैन कॉपी पर 81 नंबर मिले थे जबकि वास्तविक परिणाम में 52 नंबर देकर फेल कर दिया गया था। रिजवाना परवीन (रोल नंबर 39390602579) को स्कैन कॉपी में 87 नंबर मिले हैं। जबकि पहले आए परिणाम में उन्हें 60 नंबर देकर फेल कर दिया गया था। मो. अजमल (रोल नंबर 9600502527) को स्कैन कॉपी में 92 नंबर मिले थे जबकि परिणाम में 39 नंबर देकर फेल कर दिया गया था। अभ्यर्थी विशाल प्रताप का कहना है कि कुछ अभ्यर्थियों ने एक उत्तर काटकर दूसरा उत्तर लिखा है और उन्हें नंबर दिया गया है। जबकि अभ्यर्थियों को गलत उत्तर काटकर सही उत्तर लिखने पर उसका मूल्यांकन नहीं किया गया है।
कुछ अभ्यर्थियों को सही उत्तर पर भी शून्य अंक दिया गया है। जैसे पूर्णिमा (रोल नंबर 2562007380) को सही उत्तर लिखने पर शून्य मिला। मूल्यांकन की चूक सही होने पर 30 से अधिक अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ेंगे। इससे पहले अंकित वर्मा, मनोज कुमार व एक अन्य अभ्यर्थी के नंबर बढ़ चुके हैं।